Murder Case : Main Accused Of Asi Rajiv Ranjan Mall Arrested Araria Bihar Police Bihar News – Amar Ujala Hindi News Live
अररिया जिले में दारोगा राजीव रंजन मल्ल के हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने मुख्य आरोपी अनमोल यादव को अररिया के बथनाहा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अनमोल के पास से पुलिस ने एक देसी पिस्टल, एक मैग्जीन, तीन गोली और 25 किलो गांजा बरामद किया है। इसकी गिरफ्तारी की पुष्टि अररिया के एसपी अंजनी कुमार ने की है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया जाएगा। अनमोल यादव की गिरफ्तारी से पहले भी पुलिस ने छह लोगों को गिरफ्तार किया था। वहीं हत्याकांड में फुलकाहा के थाना अध्यक्ष रोशन कुमार के बाद रानीगंज के पुलिस अंचल निरीक्षक राजीव रंजन कुमार पर कार्रवाई की गई है। रानीगंज के पुलिस अंचल निरीक्षक को तत्काल पद से हटा दिया गया है।
