
स्कूल में घटना की जांच करती पुलिस।
– फोटो : संवाद
विस्तार
हरियाणा के चरखी दादरी के गांव घिकाड़ा में बच्ची पर स्कूली बस चढ़ने से चरखी स्थित ग्रीन मिडोज स्कूल में शुक्रवार सुबह विवाद हो गया। चरखी निवासी दो आरोपियों पर विवाद में फतेहगढ़ निवासी युवक पर चाकू घोंप कर हत्या करने का आरोप है। घायल युवक नवीन की रोहतक में उपचार के दौरान मौत हो गई। सदर थाना पुलिस ने इस संबंध में घिकाड़ा सरपंच की शिकायत पर स्कूल संचालक समेत चार पर केस दर्ज कर लिया है।

Comments are closed.