Muslim Family Head Offers Minjar To Laxminarayan Then Begins 1100 Year Old Fair Of Chamba – Amar Ujala Hindi News Live

laxminarayan temple
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सांप्रदायिक सद्भाव का प्रतीक 1,089 साल पुराना चंबा का अंतरराष्ट्रीय मिंजर मेला मिर्जा परिवार के भगवान रघुवीर और लक्ष्मीनारायण को मिंजर चढ़ाने के साथ शुरू हो गया।
Trending Videos
चंबा के मिर्जा परिवार के मुखिया एजाज मिर्जा ने अपने हाथों से बनाई मिंजर लक्ष्मीनारायण मंदिर और रघुनाथ मंदिर में अर्पित करने की 400 साल से चली आ रही परंपरा को आगे बढ़ाया। आठ दिन तक चलने वाले इस ऐतिहासिक मेले का आयोजन हिंदू और मुस्लिम दोनों सदियों से एकसाथ करते आ रहे हैं।
मेले के पहले दिन पूजा-अर्चना और मिंजर अर्पित करने के बाद चौगान मैदान तक शोभायात्रा निकाली। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने चौगान मैदान में प्रदर्शनियों का उद्घाटन कर मेले का विधिवत आगाज किया। इससे पहले राज्यपाल ने भी लक्ष्मीनारायण मंदिर में मिंजर चढ़ाईं।
मेले का समापन मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू करेंगे। यह मेला मक्के की नई फसल आने के मौके पर आयोजित किया जाता है। स्थानीय लोग मक्की और धान की बालियों को मिंजर कहते हैं। किंवदंतियों के अनुसार मिंजर मेले की शुरुआत 935 ईस्वी में हुई थी।

Comments are closed.