Mussoorie News Shuttle Buses Will Run For The First Time To Get Relief From Traffic Jam – Dehradun News

मसूरी
– फोटो : अमर उजाला फाइल फोटो
विस्तार
मसूरी को जाम से राहत दिलाने के लिए जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने बैठक में बड़ा फैसला लिया है। डीएम ने मसूरी में शटल बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए किंक्रेग पार्किंग को फिर से शुरू किया जाएगा। पार्किंग से पुस्तकालय और पिक्चर पैलेस तक यह शटल सेवा होगी। पहले चरण में दो किमी दायरे में दो बसें चलाई जाएंगी। अधिकारियों को 10 दिन में टेंडर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस विभाग किंक्रेग में कार्यालय बनाकर कंप्यूटर नेटवर्क स्थापित करेगा। पुलिस के पास सभी होटलों की पार्किंग की जानकारी रहेगी। होटलों में पार्किंग फुल होने पर वाहनों को किंक्रेग में ही रोका जाएगा। किंक्रेग से आगे शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को रवाना किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा कि इस व्यवस्था के लिए जो भी संसाधन जरूरी होंगे, इसके लिए फंड वह उपलब्ध कराएगें। उन्होंने एसडीएम मसूरी, पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद मसूरी को जल्द कार्यवाही के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक यातायात मुकेश कुमार, संयुक्त मजिस्ट्रेट मसूरी अनामिका, उप जिलाधिकारी मुख्यालय शालिनी नेगी सहित नगर पालिका परिषद मसूरी के अधिकारी उपस्थित रहे।
ऐसे होता है शटल बस सेवा का संचालनI
शटल बस अन्य बसों की तुलना में कम दूरी तय करती हैं। आमतौर पर शटल बसें दो स्टॉपेज के बीच दोनों दिशाओं में संचालित होती हैं। शटल बसों का उपयोग कई अवसरों पर किया जा सकता है। मसूरी में पर्यटकों को पार्किंग से गंतव्य तक पहुंचाने के लिए शटल बस सेवा का प्रयोग किया जाएगा।

Comments are closed.