Mussoorie: Tourists From Up Misbehaved With Police, Drove Vehicle Dangerously, Challan Was Issued – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मसूरी में मालरोड पर यूपी के पर्यटक वाहन गलत तरीके से वाहन चलाते हुए पकड़े गए। इस दौरान उन्हें रोका तो उन्होंने पुलिस के साथ अभद्रता कर दी। इसके बाद हंगामा करने की कोशिश की। इस पर पुलिस ने चालक का एमवी एक्ट के तहत वाहन सीज कर दिया और वाहन में सवार अन्य लोगों के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट की तहत कार्यवाई कर चालान किया।

Comments are closed.