Mustard And Wheat Crops Have Blossomed With The Increase In Cold In Yamunanagar – Amar Ujala Hindi News Live

सरसों की फसल
– फोटो : संवाद
विस्तार
पहाड़ाें की चोटियों पर हो रही बर्फबारी और पिछले दिनों जिले में हुई बूंदाबांदी का असर साफ देखा जा रहा है। इससे ठंड दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। ठंड जितनी ज्यादा बढ़ेगी उसका खेतों में खड़ी गेहूं, सरसों व अन्य फसलों को उतना ही ज्यादा फायदा होगा। ठंड बढ़ने से खेतों में खड़ी सरसों की फसल लहलहाने लगी है। सड़कों से निकलने वाले लोग सरसों के पीले-पीले खेतों को देख कर आकर्षित हो रहे हैं। इतना ही नहीं सरसों के पीले फूलों के साथ सेल्फी या फिर परिवार के साथ फोटो लेने को आतुर दिखते हैं। रविवार को जिले में अधिकतम तापमान 20 व न्यनूतम 5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Comments are closed.