Mutual Funds: शेयर बाजार में जारी भारी उठा-पटक के बीच इस साल 97 प्रतिशत इक्विटी म्यूचुअल फंड्स ने निवेशकों को नेगेटिव रिटर्न दिया है। 1 जनवरी, 2025 से लेकर अभी तक करीब 541 इक्विटी म्यूचुअल फंड स्कीम्स में से 523 स्कीम्स ने निवेशकों को नुकसान कराया है और सिर्फ 18 फंड्स ने ही पॉजिटिव रिटर्न दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ पॉलिसी को लेकर बाजार में काफी उथल-पुथल मचा हुआ है। अमेरिका की टैरिफ पॉलिसी को लेकर भारतीय बाजार में इस हफ्ते जबरदस्त उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। जिसका सीधा असर, म्यूचुअल फंड्स पर भी दिख रहा है।
आज हम यहां उन 5 म्यूचुअल फंड स्कीम्स के बारे में जानेंगे, जिन्होंने इस साल सबसे ज्यादा नुकसान कराया है। सबसे ज्यादा नुकसान कराने वाले म्यूचुअल फंड्स में मिड कैप, फ्लैक्सी कैप, ईएलएसएस समेत कई कैटेगरी के फंड्स शामिल हैं।
Nippon India Taiwan Equity Fund
साल 2025 में सबसे ज्यादा नुकसान कराने वाले म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में निप्पॉन इंडिया ताइवान इक्विटी फंड का नाम सबसे ऊपर है। इस फंड ने निवेशकों को 31.52 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
Samco Flexi Cap Fund
लिस्ट में दूसरे स्थान पर सैमको फ्लेक्सी कैप फंड का नाम है। इस फंड ने साल 2025 में निवेशकों को 26.15 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
Shriram Multi Sector Rotation Fund
सबसे ज्यादा नेगेटिव रिटर्न देने वाले इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में तीसरे स्थान पर श्रीराम मल्टी सेक्टर रोटेशन फंड का नाम है। इस म्यूचुअल फंड स्कीम में इस साल 24.33 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की जा चुकी है।
Invesco India Technology Fund
इंवेस्को इंडिया टेक्नोलॉजी फंड का नाम इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है। इस फंड ने साल 2025 में निवेशकों को 24.22 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
Motilal Oswal Nasdaq 100 FOF
सबसे ज्यादा नुकसान कराने वाले इक्विटी म्यूचुअल फंड्स की लिस्ट में पांचवें स्थान पर मोतीलाल ओसवाल नैसडेक 1000 एफओएफ स्कीम का नाम है। साल 2025 में इस फंड ने 23.54 प्रतिशत का नेगेटिव रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: यह आर्टिकल सिर्फ जानकारी के उद्देश्य से लिखा गया है। किसी भी प्रकार के निवेश से पहले या वित्तीय जोखिम लेने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से सलाह जरूर लें। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के जोखिम के लिए उत्तरदायी नहीं होगा।

Comments are closed.