Muzaffarnagar: The Wedding Procession’s Bus Overturned After Hitting Divider, There Was Screams, 40 Injured – Amar Ujala Hindi News Live

अस्पताल में उपचार कराते घायल।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
दिल्ली-देहरादून हाईवे पर गांव बरला के पास उत्तराखंड के रायसी से छपार के दतियाना आ रही बरात की बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में दूल्हे का पिता गोपाल और भाई गौरव समेत 40 लोग घायल हो गए। इससे हाईवे करीब एक घंटा जाम रहा। घायलों का जिला अस्पताल के अलावा पुरकाजी स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार कराया गया। एसडीएम सदर निकिता शर्मा ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।

Comments are closed.