Muzaffarpur: Alcohol Was Being Smuggled In Unique Way In Truck, Consignment Worth 20 Lakhs Seized – Amar Ujala Hindi News Live

इसी ट्रक में छिपाई गई थी अवैध शराब
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के सरैया थानाक्षेत्र में उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी शराब की खेप बरामद की है। अंबारा चौक के पास स्थित एक लाइन होटल के पास से एक ट्रक में छिपाई गई 20 लाख रुपये की अवैध शराब पकड़ी गई। तस्करों ने शराब छिपाने के लिए एक बेहद अनोखा तरीका अपनाया था, जिसे देखकर विभाग भी हैरान रह गया।
कैसे छिपाई गई थी शराब?
जानकारी के मुताबिक, तस्करों ने ट्रक को खाली दिखाने के लिए ऊपर से एक बड़ा तिरपाल बिछा दिया था, ताकि किसी को शक न हो। शराब को छिपाने के लिए ट्रक के अगले हिस्से में एक विशेष लोहे का चैंबर (तहखाना) भी बनाया गया था। इस चैंबर को ढूंढ़ने में उत्पाद विभाग की टीम को एक घंटे से अधिक का समय लग गया। जब तक टीम पूरी तरह जांच करती, तस्कर और ट्रक चालक मौके से फरार हो गए।
उत्पाद विभाग की कार्रवाई
उत्पाद विभाग के सहायक उपायुक्त विजय शेखर दुबे ने जानकारी दी कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस छापेमारी में यूपी की नंबर प्लेट के ट्रक से पंजाब निर्मित शराब की बड़ी खेप जब्त की गई है। तस्करों ने शराब छिपाने के लिए चतुराई भरा तरीका अपनाया था, लेकिन विभाग की सतर्कता से यह चालाकी बेनकाब हो गई। जब्त शराब की कीमत करीब 20 लाख रुपये बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इसे लोकल स्तर पर सप्लाई करने की योजना थी। फिलहाल उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करों की पहचान में जुट गई है। मामले में फरार चालक और तस्कर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस और उत्पाद विभाग मिलकर कार्रवाई कर रहे हैं।

Comments are closed.