Muzaffarpur Bihar News :uncontrolled Truck Rammed Several Shops One Dead Asset Lost Police Investigate – Bihar News

मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना क्षेत्र स्थित रूपन पट्टी चौक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच-28 पर सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। समस्तीपुर की ओर जा रही एक 16 चक्का ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे बनी कई दुकानों में जा घुसी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई दुकानों को नुकसान पहुंचा। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोग गुस्से में आ गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक पर टाइल्स और मार्बल लदा हुआ था। रूपन पट्टी चौक के पास पहुंचते ही वह बेकाबू हो गया और साइड लेन की ओर मुड़कर सीधे दुकानों में घुस गया। उसी वक्त एक युवक दुकान में नाश्ता कर रहा था, जो ट्रक की चपेट में आ गया। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पढ़ें: चकाई से मुंगेर जा रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटी, बाल-बाल बचे सभी यात्री
हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि सहायक चालक को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही सकरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। साथ ही क्षतिग्रस्त दुकानों और ट्रक को हटाने की कार्रवाई भी शुरू कर दी गई।
पुलिस का बयान
सकरा थाना प्रभारी राजू कुमार पाल ने बताया कि एक अनियंत्रित ट्रक कई दुकानों में घुस गया, जिससे एक युवक की मौत हो गई। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और लोडेड मार्बल-टाइल्स को कब्जे में लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सहायक चालक हिरासत में है, जबकि चालक की तलाश जारी है। मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने बताया कि इस क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रकों की आवाजाही आम बात है। रूपन पट्टी चौक पर पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन ट्रैफिक नियंत्रण के उपाय नहीं किए जा रहे। लोगों ने प्रशासन से यहां स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की मांग की है।
Comments are closed.