Muzaffarpur: Criminals Absconded After Shooting Young Man In Mouth, Friend Had Called Him For Party Late Night – Amar Ujala Hindi News Live

अस्पताल में भर्ती घायल युवक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के पारू थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना में युवक विनय कुमार (26) के साथ पहले जमकर मारपीट की गई। फिर उसके मुंह में गोली मार दी गई। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल विनय को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
देर रात दोस्त बुलाकर ले गए थे पार्टी के बहाने
जानकारी के मुताबिक, विनय कुमार बेंगलुरु में मजदूरी करता है। घटना की शुरुआत तब हुई जब देर रात को उसके कुछ जान-पहचान वाले दोस्त बुलाकर ले गए। विनय की मां ने बताया कि दोस्तों ने उसे पार्टी का बहाना बनाकर घर से बुलाया था। कुछ देर बाद पता चला कि विनय के साथ मारपीट की गई और उसे गोली मारी गई।
आपसी विवाद का शक
घायल के परिजन और पुलिस दोनों ही इस घटना को आपसी विवाद से जोड़कर देख रहे हैं। एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने बताया कि शुरुआती जांच में आपसी विवाद की बात सामने आई है। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों की सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है।
घायल की हालत नाजुक, जांच जारी
विनय के परिजनों के अनुसार, घटना घर से महज चंद कदम की दूरी पर हुई। पुलिस ने मामले में शामिल सभी संभावित आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। एसडीपीओ ने बताया कि युवक के साथ पहले फाइटर से मारपीट की गई और फिर मुंह में गोली मारी गई। पुलिस सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।
इलाके में सनसनी, पुलिस जांच में जुटी
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। ग्रामीणों के बीच डर और आक्रोश का माहौल है। पुलिस टीम लगातार मामले की तह तक जाने का प्रयास कर रही है और जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

Comments are closed.