Muzaffarpur: Fire Broke Out While Cutting Atm With Gas Cutter During Theft, Cash Worth Lakhs Burnt To Ashes – Bihar News
मुजफ्फरपुर जिले में एक बार फिर एटीएम लुटेरों का गिरोह सक्रिय हो गया है। सदर थाना क्षेत्र के बीबीगंज एनएच मार्ग पर स्थित आईडीबीआई बैंक के एटीएम में सोमवार की अहले सुबह चोरी का असफल प्रयास किया गया। लेकिन चोरी की साजिश के दौरान ही पूरी योजना उल्टी पड़ गई। गैस कटर से एटीएम काटते वक्त अचानक आग लग गई, जिससे एटीएम में रखा लाखों रुपये की नकदी जलकर खाक हो गई। घटना के बाद सभी बदमाश मौके से फरार हो गए।
