Muzaffarpur: Jewellery Shopkeeper Attacked With Knife, 2 Injured; Accused Beaten Up And Handed Over To Police – Amar Ujala Hindi News Live
मुजफ्फरपुर जिले में उस समय अफरातफरी का माहौल बन गया जब एक आभूषण कारोबारी की दुकान में ग्राहक बनकर आए युवक ने चाकू से हमला कर दिया। घटना नगर थाना क्षेत्र के मक्खन शाह चौक के पास ब्राह्मण टोली रोड स्थित एक ज्वेलरी दुकान की है। इस हमले में दुकानदार सहित दो लोग घायल हो गए। वहीं, भाग रहे आरोपी को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और जमकर उसकी पिटाई कर दी। बाद में आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Comments are closed.