Muzaffarpur News: A Girl Married A Man From Another Religion In A Love Affair, Then She Got Threatened – Amar Ujala Hindi News Live

नवविवाहित प्रेमी जोड़े ने पुलिस से मांगी सुरक्षा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर के नगर थानाक्षेत्र में मुस्लिम धर्म को मानने वाली युवती ने प्रेम प्रसंग में हिंदू युवक से मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी कर ली। शादी के बाद युवती ने हिंदू धर्म भी अपना लिया। जब इस बात की खबर लड़की के परिवार वालों को हुई तो उन लोगों ने नगर थाने में युवक पर युवती का अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करा दी। उसके बाद से युवती अपने मां-बाप समेत अन्य रिश्तेदारों से जान का खतरा बता रही है। साथ ही उसने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पूरे मामले में युवती का कहना है कि उसके परिवार वाले उसे और ससुराल वालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। हम लोग बालिग हैं और रजामंदी से शादी की है। हम दोनों एक दूसरे के साथ जीना चाहते हैं। अब मेरे परिवार के लोग ही मेरे और पति के दुश्मन बन गए हैं। इसे लेकर अब पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। उन्हें बताया है कि मेरा कोई अपहरण नहीं हुआ है, मैं ठीक हूं और अपने पति के साथ हूं।
जानकारी के मुताबिक, शहर के नगर थानाक्षेत्र के कल्याणी बीबी जान लेन निवासी युवती निखत परवीन और नगर थानाक्षेत्र के महाराजी पोखर निवासी युवक सन्नी के बीच बातचीत का सिलसिला प्रेम में बदल गया। उसके बाद दोनों ने शादी करने का फैसला लिया, लेकिन धर्म आड़े आ गया तो परिजन इस शादी के खिलाफ हो गए। निखत ने बताया कि उसके बाद हमने फैसला किया कि हम धर्म की इस दीवार को तोड़ देंगे। कुछ दिन पहले हम दोनों ने एक मंदिर में लड़के के परिवार की मौजूदगी में शादी कर ली। उसके बाद हम दोनों प्रेमी कोर्ट पहुंचे और न्यायिक विधि से शादी की रस्म भी पूरी की।
युवती निखत ने बताया कि इसके बाद हमने शादी की बात अपने परिजनों को बताई तो उन्होंने मेरे पति यानी युवक पर अपहरण की FIR नगर थाने में दर्ज करा दी थी और पूरे परिवार ने जान से मारने की धमकी भी दी। तब जाकर हमने अपनी और अपने ससुराल वालों की सुरक्षा की मांग की है।
पूरे मामले में सिटी SP अवधेश दीक्षित ने बताया कि प्रेम प्रसंग में एक युवती ने दूसरे धर्म के लड़के से शादी की है, इस मामले की जानकारी मिली है। सुरक्षा को लेकर गुहार की मांग की थी। अपहरण किए जाने के संबंध में शिकायत लड़की के परिवार द्वारा की गई थी। अब दोनों सामने हैं तो कोई दिक्कत नहीं है। हमने 164 का बयान दर्ज करवाए जाने के लिए निर्देश दिए हैं।

Comments are closed.