Muzaffarpur News: Cousin Sister Along With Her Lover Robbed Before Sister’s Wedding, Two Accused Arrested – Amar Ujala Hindi News Live

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी युवती और उसके प्रेमी का दोस्त
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले के पियर थानाक्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां चचेरी बहन ने अपनी ही बहन की शादी से ठीक तीन दिन पहले प्रेमी संग मिलकर लाखों रुपये की लूट करवाने की साजिश रची। पीड़िता की चचेरी बहन ने प्रेमी और उसके साथी के साथ मिलकर इस योजना को अंजाम दिया। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी लड़की अंगूरी खातून और उसके प्रेमी के एक दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही लूट की रकम में से 70 हजार रुपये नकदी भी बरामद की है। फिलहाल उसका प्रेमी सुबोध कुमार फरार है, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस छापामारी कर रही है।
प्रेमी की जरूरत पूरी करने के लिए बहन बनी लुटेरी
जानकारी के मुताबिक, हत्था थाना क्षेत्र के रतवारा निवासी पीड़िता परवीन अहमद की शादी 11 अक्तूबर को तय थी। शादी के खर्चे के लिए परवीन के परिजनों ने जमीन बेचकर जुटाए गए पैसे घर में रखे थे। सात अक्तूबर को परवीन अपनी चचेरी बहन अंगूरी खातून के साथ शादी की खरीदारी के लिए बाजार जा रही थी। इसी दौरान पियर थानाक्षेत्र के रामपुर दयाल पेट्रोल पंप के पास बाइक सवार दो अपराधियों ने उन पर धावा बोलकर एक लाख रुपये से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए।
पुलिस की टीम ने किया खुलासा
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए एक विशेष टीम का गठन किया। डीएसपी ईस्ट टू मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले की गहनता से जांच की और तकनीकी साक्ष्य जुटाए। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस लूट की योजना परवीन की चचेरी बहन अंगूरी खातून ने अपने प्रेमी सुबोध कुमार के साथ मिलकर बनाई थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई कर अंगूरी खातून और सुबोध के दोस्त दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया, जबकि सुबोध अभी भी फरार है।
लूट के दौरान बहन थी मौजूद
जानकारी के मुताबिक, घटना के दिन सात अक्तूबर को परवीन अपनी चचेरी बहन अंगूरी के साथ ऑटो से खरीदारी के लिए निकली थी। इस दौरान अंगूरी खातून ने अपने प्रेमी सुबोध कुमार को सूचना दे दी। फिर सुबोध ने अपने दोस्त दिलीप कुमार के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई। जब परवीन और अंगूरी रामपुर दयाल पेट्रोल पंप के पास पहुंचीं, तो सुबोध और दिलीप बाइक पर सवार होकर आए और परवीन से पैसे से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। बैग में एक लाख रुपये नकदी थी।
प्रेमिका ने दी प्रेमी को मदद
इस पूरे मामले में आरोपी अंगूरी खातून ने अपने प्रेमी की मदद करने के लिए इस लूट की योजना बनाई थी। बताया जा रहा है कि अंगूरी और सुबोध का पिछले चार सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा है। इस बीच अंगूरी ने प्रेमी की जरूरतों को पूरा करने के लिए अपनी बहन को ही लूट का शिकार बना दिया। लूट की योजना बनाकर प्रेमिका ने प्रेमी के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया, जिसमें दोनों की सहमति और सहयोग था।
ग्रामीण एसपी ने दी जानकारी
इस घटना के बारे में ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि सात अक्तूबर को परवीन अहमद के साथ हुई लूट के मामले का खुलासा हो चुका है। पीड़िता की चचेरी बहन अंगूरी खातून ने अपने प्रेमी सुबोध कुमार के साथ मिलकर इस घटना की साजिश रची थी। पुलिस ने अंगूरी खातून और सुबोध के दोस्त दिलीप कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि सुबोध की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। जल्द ही सुबोध को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Comments are closed.