
मंदिर में से मूर्ति चोरी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घर सूना हो या फिर उसमें लोग रह रहे हों, चोरों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। अगर चोरों ने ठान लिया है तो निशाना बना ही लेते हैं और यह एक महीने के अंदर घटी चोरी की घटनाएं यह गवाही दे रही हैं कि घर बाहर हर जगह चोरों का आतंक है। इंसान तो इंसान भगवान को भी चोर बख्श नहीं रहे हैं। बढ़ती हुई इन चोरी की घटनाओं ने लोगों की आंखों से नींद उड़ा दी है।
मुजफ्फरपुर जिले में एक महीने की ही चोरों की एक लंबी कहानी है। घर-दुकानों के बाद अब मंदिरों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है। अब इन चोर के इस कारनामे से मां सीता भी परेशान हैं। मां सीता को अकेला छोड़ राम, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्ति को गायब कर दी गई है। बताया गया है कि साल 2008 में राम जानकी मंदिर से अष्टधातु की सारी मूर्तियां चोरी कर ली गई थी और जिससे पूजा पाठ बंद हो गया। फिर से ग्रामीणों ने अष्टधातु की चार मूर्तियां स्थापित की। उसके बाद लोग पूजा अर्चना करने लगे। वहीं, अब मंदिर में पूजा को लेकर पुजारी पहुंचे। उस दौरान मंदिर का नजारा देखते ही दंग रह गए। चार मूर्ति से तीन मूर्तियों गायब पाया गया। वहीं, यह बात आग की तरह फैल गई। दूसरी बार घटना से गांव में आक्रोश है।
इस मामले को लेकर मंदिर के पुजारी अजय ठाकुर ने बताया है, वर्षों पुरानी अष्टधातु मूर्ति चोरी हुई है, जिसकी कीमत लाखों में है। मां सीता की मूर्ति को छोड़कर प्रभु राम, लक्ष्मण और हनुमान की मूर्ति उठाकर ले गए हैं। गांव के लोग इससे काफी मायूस हो गए और प्रशासन के द्वारा अगर ठोस कदम जल्द उठाया नहीं जाता है तो हम लोग सड़क पर उतरेंगे। वहीं, मामले पर औराई थाना अध्यक्ष रूपक कुमार ने बताया है कि एक मंदिर से हुई मूर्तियों को लेकर चोरी से संबंधित आवेदन मिला है। इसने भी यह घटना को अंजाम दिया है। जानकारी लिया जा रहा है, क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे को खंगाला जा रहा है। जल्द गायब तीन मूर्तियां बरामद होंगी।

Comments are closed.