Muzaffarpur News: Mother Kidnapped Her Son, Hatched Conspiracy To Trap Lover By Filing False Fir For Revenge – Amar Ujala Hindi News Live
मुजफ्फरपुर जिले में एक महिला ने अपने ही बेटे का अपहरण करवा दिया। फिर अपने प्रेमी और एक अन्य युवक पर झूठा आरोप लगाकर उन्हें फंसाने की साजिश रची। पुलिस जब मामले की छानबीन में जुटी, तो चौंकाने वाला सच सामने आया। पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है और अब आगे की कार्रवाई कर रही है।