Muzaffarpur News: People Troubled By Water Shortage Protested, Raised Slogans Against Municipal Corporation – Amar Ujala Hindi News Live

पानी के लिए विरोध-प्रदर्शन करते लोग
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर के नगर निगम क्षेत्र में पानी की किल्लत से जूझ रहे लोगों ने सोमवार को माड़ीपुर वार्ड-8 स्थित मलहा टोली में जमकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में महिलाएं, बुजुर्ग और बच्चे सभी ने हिस्सा लिया, जिनके हाथों में खाली बाल्टियां और डिब्बे थे। वे पानी की आपूर्ति न होने के खिलाफ नारे लगाते हुए नगर निगम की नाकामियों पर सवाल उठा रहे थे।
पानी के लिए तरसते लोग, निगम पर आरोप
प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि नगर निगम शहरी इलाकों में पानी की सप्लाई करने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। लोगों को पीने के पानी के लिए टैंकरों का इंतजार करना पड़ता है। लेकिन निगम की सप्लाई कब और कहां हो रही है, इसकी कोई जानकारी नहीं है। इससे नाराज लोगों ने ‘खाली डिब्बा करे पुकार, पानी दो पानी दो’ जैसे नारे लगाते हुए नगर निगम के खिलाफ अपना विरोध जताया।
लोग गंदा पानी पीने को मजबूर
प्रदर्शन कर रहे लोगों ने बताया कि उनकी समस्या का कोई हल नहीं निकल रहा है। हम दूसरी जगहों से आने वाला गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं। इसके बावजूद वार्ड पार्षद और नगर निगम उनकी समस्याओं को सुनने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गईं तो वे सड़क पर उतरकर चक्का जाम करेंगे और नगर निगम के खिलाफ बड़ा आंदोलन खड़ा करेंगे।

Comments are closed.