Muzaffarpur News: Wheel Of A Bus Going To Patna Suddenly Came Off, Vehicle Ran For 100 Meters Without A Tire – Amar Ujala Hindi News Live

अचानक खुला चलती बस का पहिया
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुजफ्फरपुर जिले में एक बड़ा हादसा टल गया। जहां यात्रियों से भरी हुई बस का अचानक पहिया खुल गया। इसके बाद बस 100 मीटर तक बिना टायर के दौड़ती रही। इससे मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई। मामला जिले के सरैया थाना क्षेत्र का बताई जा रहा है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई। वहीं, आधा घंटे खोजने के बाद टायर मिला।
जानकारी के मुताबिक, पूर्वी चंपारण जिले के अरेराज से पटना जा रही यात्रियों से भरी बस का चक्का अचानक खुल गया। उसके बाद बस बिना चक्के के 100 मीटर से अधिक दूरी तक दौड़ती रही। इस दौरान बस में बैठे यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई। बताया जा रहा है कि अरेराज से खुली एक बस यात्रियों को लेकर पटना जा रही थी। तभी अचानक की उक्त बस का अनियंत्रित होने से आगे का एक चक्का खुलकर अलग हो गया और पास के खेत में जा गिरा। वहीं, बस के अंदर बैठे यात्रियों के बीच अफरातफरी की स्थिति बन गई।
इस बीच चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बस को रोका। तब तक 100 मीटर से भी अधिक बस जा चुकी थी। यह घटना जिले के सरैया थाना क्षेत्र के मानिकपुर सरैया मुख्य सड़क के पास SH-74 पर घटी। उसके बाद से बस के यात्री आनन-फानन में बाहर निकल गए, जिसके बाद से मौके पर अफरातफरी की स्थिति बन गई।
वहीं, बस रुकने के बाद चालक और खलासी बस के टायर की खोजबीन में लग गए। करीब आधा घंटे की खोजबीन के बाद पास के खेत में थोड़ी दूरी पर बस का चक्का मिला। उसके बाद बस के चक्के को लगा कर वापस सभी यात्री बस में बैठकर पटना की ओर रवाना हुए। उसके बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली।

Comments are closed.