Nagaur: A Heartless Shopkeeper Molested School Girls, Matter Turned Upside Down, They Were Beaten Up Fiercely – Amar Ujala Hindi News Live
मोबाइल की दुकान पर रिचार्ज कराने गई स्कूल की लड़कियों के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें धमकाने के बाद लड़कियों ने दुकानदार की जमकर धुनाई कर दी। मामला कुचामन शहर के सीकर रोड स्थित एक दुकान का बताया जा रहा है। बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

राजस्थान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
कुचामन शहर के सीकर रोड स्थित एक मोबाइल की दुकान पर स्कूल की लड़कियां दुकानदार से मोबाइल का रिचार्ज कराने आईं, जिस पर दुकानदार ने लड़कियों के साथ गलत शब्दों का उपयोग करते हुए छेड़छाड़ की। लड़कियों की शिकायत पर पुलिस में मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी के अनुसार मोबाइल रिचार्ज कराने पहुंची स्कूली लड़कियों के साथ दुकानदार ने एक लड़की का हाथ पकड़कर अश्लील हरकतें कीं और जब दुकानदार से बहस हुई तो उसने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। इसके बाद लड़कियों ने दुकानदार का विरोध करते हुए उसकी धुनाई कर दी।
इसके बाद प्रशासन को सूचना दी गई। कुछ समय बाद पुलिस के आने पर दुकानदार को पुलिस के हवाले कर दिया गया। लड़कियों ने प्रशासन से निवेदन किया है कि आए दिन हो रही ऐसी हरकतों को ध्यान में रखकर दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

Comments are closed.