Nagaur Crime:कुचामन में हनीट्रैप का खुलासा, 10 लाख रुपये फिरौती मांगने वाली दो महिलाएं गिरफ्तार – Nagaur Crime Honeytrap Exposed In Kuchaman Two Women Arrested For Demanding Ransom Of Rs 10 Lakh

आरोपी गिरफ्तार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नागौर के कुचामन पुलिस थाने में एक व्यक्ति को हनीट्रैप में फंसाकर 10 लाख रुपये मांगने का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, जोधपुर निवासी एक व्यक्ति के साथ हनीट्रैप का मामला सामने आया है। जहां दुष्कर्म का मामला दर्ज कराने की धमकी देकर 10 लाख रुपये की डिमांड की गई है। कुचामन थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज करने के साथ ही दो महिलाओं के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं को रुपये लेते समय ही गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार, 17 जुलाई को परबतसर क्षेत्र निवासी पीड़ित ने एक मामला कुचामन पुलिस थाने में दर्ज कराया था। पीड़ित ने लिखित में रिपोर्ट दर्ज कराई की दो महिलाएं अश्लील फोटो होने की बात कहकर धमकी दी जा रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी महिला वर्तमान में जोधपुर में चूड़ियों का काम करती है। जबकि दूसरी महिला जवाना थाना क्षेत्र की निवासी है, जो कि कुछ दिनों से कुचामन में रह रही थी। उन्होंने पीड़ित को मुकदमा दर्ज कराने के धमकी देकर लगभग 16 लाख रुपये ऐंठ लिए और 10 लाख रुपये और मांग रहे थे। नहीं देने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहे थे। पीड़ित व्यक्ति जोधपुर में खुद का व्यवसाय करता है। वह किसी काम से अपने गांव आया हुआ था। आरोपी महिलाओं ने उसे कुचामन बुलाया। इस दौरान पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए दोनों आरोपी महिलाओं को गिरफ्तार किया।

Comments are closed.