Nagaur Love Marriage With Girlfriend When The Young Man Returned Home His Family Members Beat Him To Death – Amar Ujala Hindi News Live

बेटे के साथ भटक रही पीड़िता।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नागौर जिले के जायल उपखंड के सोमणा गांव के रहने वाले विकास जांगिड़ ने आठियासन गांव की रहने वाली उर्मिला मेघवाल से जोधपुर हाईकोर्ट में शादी कर ली। शादी के बाद दोनों हैदराबाद चले गए और वहां अपनी नई जिंदगी की शुरुआत की। करीब एक साल बाद दोनों को एक बेटा हुआ। इसी बीच हैदराबाद में विकास को पीलिया हुआ तो बेटे और पत्नी उर्मिला को लेकर वह अपने पुस्तैनी गांव आ गया। जैसे ही विकास अपनी पत्नी और पुत्र के साथ घर पहुंचा, उसके चाचा, मामा और मोसा ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। चाचा ने विकास के साथ मारपीट शुरू की, तो उर्मिला नेरोल थाना पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। मारपीट में विकास गंभीर रूप से घायल हो गया, पत्नी उर्मिला ने उसे नागौर के पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय में भर्ती करवाया। जहां, इलाज के दौरान विकास की मौत हो गई।

Comments are closed.