Nagaur News: 2 People Died, 2 Seriously Injured In Collision Between 2 Bikes; Returning From Wedding Ceremony – Nagaur News
यह भी पढ़ें- Jaipur: बालमुकुंदाचार्य की गिरफ्तारी के लिए बाजार बंद कराने पहुंचे मुस्लिम लोग, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चारों लोगों को इलाज के लिए नागौर के जेएलएन अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दोनों ही मोटरसाइकिल चालकों को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। जबकि पीछे बैठे दोनों ही युवक गंभीर रूप से घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है। वहीं, सदर थाना पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के मुताबिक, सदर थाना क्षेत्र के चुंटिसरा-उंटवालिया मार्ग पर शुक्रवार रात करीब 12 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। हादसे में मोटरसाइकिलें आसपास में टकराईं। दोनों मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार थे। दोनों ही शादी के प्रोग्राम में खाना खाकर वापस नागौर की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान अचानक दोनों मोटरसाइकिलें आपस में टकराईं और भीषण हादसा हो गया। हादसे में दोनों मोटरसाइकिल चालकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि घायल दो लोगों का नागौर के जेएलएन अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: जल जीवन मिशन घोटाला मामला, महेश जोशी के बाद अब उनके बेटे रोहित से भी पूछताछ कर सकती है ED
थानाधिकारी सुरेश जाट ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे के आस-पास फोन के जरिए सूचना मिली कि दो मोटरसाइकिल आपस में टकराईं। दोनों मोटरसाइकिल पर चार लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि मोहम्मदपुरा निवासी शरीफ (30) पुत्र भंवरू खान कायमखानी, मंजूर (28) पुत्र मुन्ने खान शुक्रवार रात शादी में शामिल होकर वापस नागौर आ रहे थे। जैसे ही वह साइन जी के टांका के पास पहुंचे और सड़क पर चढ़े, इसी दौरान सामने से मोटरसाइकिल सवार मनोज आ गया, जिसके पीछे महेंद्र (16) बैठा था। हादसे के बाद मौके से चारों घायलों को नागौर लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मोटरसाइकिल चालक शरीफ और मनोज को मृत घोषित कर दिया। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।
