ये भी पढ़ें- भाजपा का जिलास्तरीय होली स्नेह मिलन कार्यक्रम, सांसद लुंबाराम चौधरी ने किया गैर नृत्य
बता दें कि राजस्थान सरकार के कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत एक दिवसीय नागौर के दौरे पर आए। जिले के रिया बड़ी उपखंड के जसनगर कस्बे पहुंचे। जसनगर कस्बे पहुंचने पर ग्रामीणों ने मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम केलरू और कैबिनेट मंत्री गहलोत का जेसीबी के द्वारा पुष्प वर्षा करके लोगों ने भव्य स्वागत किया। जसनगर के भामाशाह सरपंच अशोक सांखला मोतीलाल सांखला ने स्वर्गीय गोदावरी देवी, स्वर्गीय शंकर लाल,स्वर्गीय ढगलुराम व अपने पिता की यादगार में लाखों रुपये की लागत में जसनगर कस्बे में श्रीराम प्याऊ का निर्माण कार्य करवाया। लूनी नदी में गौ माता प्रतिमा मूर्ति का फीता काटकर अनावरण किया। कस्बे के लोगों ने सरकार के कैबिनेट मंत्री गहलोत, संत श्री 1008 नारायण नाथ महाराज, मेड़ता विधायक लक्ष्मण राम कलरु का मुख्य बस स्टैंड से लेकर बवाल रोड सब्जी मंडी बालिका विद्यालय शिव मंदिर पुराने भटवार घर आदि स्थानों से ग्रामीणों ने भारी पुष्प वर्षा माला से अभिवादन किया। उसके बाद मंत्री ने नवनिर्मित श्री राम प्याऊ हुए लूनी नदी में गौ माता की प्रतिमा का फीता काटकर उद्घाटन किया।
ये भी पढ़ें- विधानसभा विवाद पर डोटासरा का बड़ा बयान, फिलहाल नहीं जाएंगे सदन; रास नहीं आई माफी
जसनगर को तीन बड़ी सौगातें
कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि जिस तरह सरकार ने जसनगर को तीन बड़ी सौगातें दीं। तीनों ही मुख्य जन समस्याएं थीं। इन समस्याओं के समाधान के लिए राजस्थान सरकार ने स्वीकृति प्रदान कर दी है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आने से जसनगर सीमा से जुड़े ग्रामीणों को उपचार के दौरान सीधा लाभ अर्जित होगा। जसनगर में प्रतिदिन यातायात जाम की समस्याओं को लेकर लेकर 22 करोड़ की लागत से 5 किलोमीटर बायपास रोड की स्वीकृति प्रदान की है। जिले की सीमा पर पुलिस थाना मिलने से क्षेत्र में कानूनी व्यवस्थाओं को एक नया आयाम मिलेगा। यहां थाना बनने से थाना अधिकारी बैठेंगे और बढ़ाने वाले अपराधों पर अंकुश भी लगेगी। इस दौरान आर्थिक रूप से कमजोर सुमन माली ने कैबिनेट मंत्री अविनाश गहलोत से सहायता की गुहार लगाई। अनुशंसा पर ग्रामीणों ने मौके पर ही ₹300000 की घोषणा कर दी और बच्ची को आर्थिक सहायता दी गई। इस दौरान नागौर जिला उप प्रमुख शोभाराम मेघवाल, रियाबड़ी sdm सुरेश केम सहित अन्य लोग मौके पर मौजूद थे।
