Nagaur News: Brother Raped His Innocent Sister After Getting Intoxicated, Brother-in-law Saved Her Life – Nagaur News
परिवादी ने बताया कि 2020 में उसका विवाह हुआ था। उसकी सबसे छोटी साली 15 वर्ष की है। कुछ दिन पूर्व उसकी साली का फोन आया। उसने रोते हुए बताया कि उसका बड़ा भाई नशा करता है और उसके साथ दुष्कर्म करता है। जिस पर परिवादी ने अपनी साली से कहा कि अपने माता-पिता को बताए तो उसने बताया कि पिता खुद शराब के नशे में रहते हैं। मां, बड़ी बहन और बड़े जीजा उसके भाई का ही साथ दे रहे हैं। सबने उसे घर में बंधक बना रखा है और मारपीट कर रहे हैं। उसकी पढ़ाई भी छुड़वा दी है और उससे कहा कि किसी को बताया तो जान से मार देंगे। परिवादी की साली ने बताया कि उसके परिजन उसे दूसरे राज्य में किसी रिश्तेदार के यहां ले जाकर जान से मारने का प्लान बना रहे हैं। उसने बताया कि उसका भाई एमडी का नशा करता है और रोज उसके साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाता है।
ये भी पढ़ें- जिला पुलिस का डॉमिनेशन अभियान, खाकी का अपराधियों पर प्रहार, 203 लोगों को किया गिरफ्तार
परिवादी ने बताया कि सच्चाई जानने के लिए उसने अपने साले और ससुराल वालों को बुलाया तो उन्होंने हाथ जोड़कर माफी मांगी और दोबारा ऐसा नहीं करने की बात कही थी। इसके बाद उसने कुचामन पुलिस को शिकायत की। पुलिस दोनों को पकड़कर ले गई और छोड़ दिया। अब उसकी साली का पुनः फोन आया और उसने कहा कि उसकी हत्या कभी भी हो सकती है। पुलिस ने धारा 64 (1), बीएनएस 2023 और 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
