Nagaur News: Member Of Petrol Pump Robbery Gang Arrested, Used To Commit Crimes Using Car Hired Online – Nagaur News
नागौर शहर में कोतवाली थाना पुलिस ने रविवार देर रात बड़ी कार्रवाई कर पेट्रोल पंप लूट की वारदातों में शामिल एक शातिर अपराधी को गुड़ला चौराहे से गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान मनीष भाकल (23) पुत्र पदमाराम भाकल निवासी बुडसू, जिला डीडवाना-कुचामन के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं, जिनमें चूरू और बीकानेर जिलों के चार से अधिक पेट्रोल पंपों पर लूट की घटनाएं शामिल हैं। साथ ही आरोपी पर एक नाबालिग लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर बहलाने-फुसलाने का मामला भी दर्ज है।

Comments are closed.