Nagaur News: On Retirement, The Teacher Planted A Tree And Gave The Message Of Environmental Protection – Amar Ujala Hindi News Live

सेवानिवृत्ति पर पौधरोपण करते अध्यापक।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
परबतसर के ग्राम नड़वा स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नड़वा में शनिवार को अध्यापक रवींद्र कुमार सिंघवी के सेवानिवृत्ति होने पर विदाई सह सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान रवीन्द्र कुमार सिंघवी के साथी अध्यापकों ने माला-साफा, पुस्तक और उपहार देकर सम्मानित किया। साथ ही ग्रामीणों ने होंडा स्कूटी वाहन दिया व पधारें सभी जनों से बढ़-चढ़कर पौधे लगवाए। बाद में कंधों व गाड़ी पर बैठाकर ससम्मान पूरे ग्राम व परबतसर शहर का भ्रमण कराया।
साथ ही उपस्थित शिक्षकों ने कहा कि उक्त शिक्षक विद्यालय के बच्चों के साथ अभिभावक के रूप में व्यवहार करते थे। ये अपने कार्यो के प्रति कर्मठ, ईमानदार व सुयोग्य नागरिक जाने जाते रहे हैं। इन्होंने विद्यालय में करीब 30 साल की सेवा दी है, जिसमें सभी व्यवस्थाओं का हमेशा ध्यान रखते हुए विद्यार्थियों अनुशासन के साथ शिक्षित किया और आगे बढ़ाया है।
विदाई समारोह में भावुक होते हुए अध्यापक ने कहा कि अल्प समय में नड़वा ग्राम के लोगों का जो स्नेह उन्हें मिला वे इसे कभी भुला नहीं पाएंगे। कहा कि सेवानिवृत्ति एक सरकारी प्रक्रिया है, जो सभी सरकारी कर्मी के साथ लागू होता है, पर जितने दिन भी मैंने कार्य किया इस गांव से बहुत अच्छी यादें लेके जा रहा हूं।
मौके पर शिक्षक सुरेश व्यास, उगमाराम बडारडा, गोवर्धन सिंह खोखर, रणजीतमल रावल, महबूब, श्रीनिवास, गीगाराम, मेघाराम भाकर इत्यादि समाजसेवी व गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Comments are closed.