
हादसे के बाद जमा हुए स्थानीय लोग।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
डीडवाना शहर के शीतल कुंड बालाजी मंदिर के सामने स्थित तालाब के पीछे स्थित एक कच्ची बस्ती में पानी में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हुई।
जानकारी अनुसार कद्दू पुत्र राकेश उम्र 4 वर्ष, राजू पुत्र राकेश उम्र 3 वर्ष जाति बागड़ी गुजराती अपने घर से मोहल्ले की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान अचानक मासूमों का पैर फिसलने की वजह से दोनों मासूम तालाब में डूब गए। दोनों मासूम की मौत हो गई। अपने घर से मोहल्ले की तरफ आ रहे थे। इसी दौरान अचानक पैर फिसलने की वजह से दोनों मासूम तालाब में डूब गए। डूबने की सूचना पर तुरंत लोग वहां मौके पर पहुंचे और मोहल्ले के ही महेंद्र सिंह ने दोनों मासूमों को तालाब से बाहर निकाला। राजकीय बांगड़ जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर डॉक्टरों ने दोनों मासूमों को मृत घोषित कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं डीडवाना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और पुलिस ने अपनी आगे की कार्रवाई करते हुए दोनों मासूम बच्चों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। घटना को लेकर परिजन अपनी मांगों को लेकर अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए। वहीं, धरने की सूचना पर नायब तहसीलदार नगर परिषद एन डिप्टी अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। परिजनों से समझाईस का प्रयास किया।
विभिन्न मांगों को लेकर परिजन धरने पर बैठे
मुआवजा, तालाब के चारों ओर बाउंड्री, नाले की सफाई और अन्य मांगों को लेकर परिजन धरने पर बैठे रहे। प्रशासन ने उन्हें उचित आश्वासन देते हुए कहा कि जो भी आपकी मांगें हैं उन्हें आगे सरकार तक भिजवाया जाएगा जल्द ही मांगों को पूरा कराया जाएगा। वहीं नाले की सफाई को लेकर तुरंत ही नगर परिषद के एईएन ने नाले की सफाई आज ही करा दी जाएगी। इसके बाद में परिजनों और प्रशासन के बीच में सहमति बनी। परिजनों ने धरना समाप्त किया। शवों का पोस्टमार्टम कराया गया।

Comments are closed.