Nagaur: Police Nexus Exposed In Illegal Gravel Mining, 5 Policemen Present In Line, 17 Cca Notices Served – Nagaur News

थांवला थाना
विस्तार
रियाबड़ी उपखंड में लूणी नदी के आसपास लंबे समय से अवैध बजरी खनन की शिकायतें मिल रही थीं। ग्रामीणों ने कई बार जिला स्तरीय पुलिस अधिकारियों से इस संबंध में शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि पुलिस के कुछ कार्मिक बजरी माफियाओं से सांठगांठ कर करोड़ों रुपये का राजस्व नुकसान करवा रहे थे।

Comments are closed.