Nagaur: Trailer Driver And Cleaner Died In Fierce Collision Between Truck And Trailer; Truck Driver Critical – Nagaur News
जानकारी के मुताबिक, सुरपालिया थाना इलाके में रात करीब ढाई बजे झाड़ेली गांव की सरहद पर एक ट्रेलर और ट्रक के बीच दर्दनाक भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रक लुधियाना से लोहे का सामान भरकर बॉम्बे की तरफ जा रहा था, जबकि ट्रेलर कोयले भरकर नागौर की तरफ से लाडनू की तरफ से जा रहा था।
यह भी पढ़ें- Jaipur News: जयपुर में आर्किटेक्ट ने 14वीं मंजिल से कूदकर की आत्महत्या, सुसाइड नोट में आरएएस पर लगाए आरोप
ट्रक चालक मनोज कुमार नायक ने बताया कि वह झाड़ेली गांव में जिओ के पेट्रोल पंप के पास होटल से खाना खाकर सो गया। उसके बाद वह दो बजे पेट्रोल पंप से तेल भरवाकर निकला। करीब 15 मिनट बाद अचानक हादसा हो गया। हादसे में जोरदार धमाका होने के बाद आस-पास के लोगों ने थाने में सूचना दी। सूचना मिलते ही सुरपालिया थाना अधिकारी मय पुलिस जाब्ते मौके पर पहुंचे। हादसा इतना भीषण था कि ट्रेलर चालक के शरीर के दो हिस्से हो गए। पुलिस ने अन्य वाहन चालकों की मदद से दोनों मृतकों को ट्रेलर से बाहर निकलवाया। फिर ट्रक चालक को बाहर निकाला और गंभीर हालात में नागौर के पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है। जबकि पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को नागौर के राजकीय पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस जांच में जुटी हुई है।
सुरपालिया थाना अधिकारी सियाराम ने बताया कि रात ढाई बजे मोबाइल फोन के जरिए इत्तला मिली कि झाड़ेली गांव के पास ट्रेलर और ट्रक के बीच टक्कर हुई है। मौके पर पुलिस मय जाब्ते मौके पर पहुंची और स्थानीय वाहन चालकों की मदद से ट्रक और ट्रेलर के ड्राइवरों को बाहर निकलवाया। इसके बाद ट्रक चालक मनोज कुमार नायक को गंभीर हालत में तुरंत एंबुलेंस की सहायता से नागौर पहुंचाया।
यह भी पढ़ें- Bikaner News: घर में सो रही महिला की हत्या, मकान में चल रही अवैध गतिविधियों से जुड़ रहा मामला
जानकारी के मुताबिक, मृतकों की पहचान उत्तर प्रदेश निवासी मो. खुशहाल पुत्र मुशलीन निवासी खोजा, मुजफ्फरनगर और अजीत कुमार पुत्र कौशल किशोर सिंह निवासी गंगापुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई। इन दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दोनों के परिजनों को इस हादसे की जानकारी दे दी गई है।

Comments are closed.