Naib Saini Said Congress Leader Deepender Hooda Oprate Bharati Roko Gang Jairam Ramesh Mastermind – Amar Ujala Hindi News Live – Haryana:हुड्डा पर भड़के नायब सैनी, बोले

हरियाणा के सीएम नायब सैनी
– फोटो : X @cmohry
विस्तार
हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर खूब प्रचार प्रसार हो रहा है। सभी दलों ने बड़े नेता हरियाणा की धरती पर डेरा जमाए हुए हैं। रोजाना रैलियां व जनसभाएं की जा रही हैं। सभी दलों के निशाने पर विरोधी दल के नेता हैं। नेता एक-दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं।
इसी बीच हरियाणा के वर्तमान मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। नायब सैनी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए कांग्रेस और पूर्व मुख्यंत्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा, जयराम रमेश सहित अन्य कांग्रेस नेताओं पर भी जमकर निशाना साधा है।
नायब सिंह सैनी ने पोस्ट पर कहा कि कांग्रेस ने हरियाणा में जो सबसे बड़ा पाप किया है वो प्रदेश के युवाओं के साथ किया है। सैनी ने पूर्व मुख्यमंत्री दीपेंद्र सिंह हुड्डा पर आरोप लगाया है कि हुड्डा पिता-पुत्र जब 10 साल तक सत्ता में थे तब उन्होंने हरियाणा के युवाओं को नौकरी नहीं दी। सिर्फ पर्ची खर्ची वालों को ही नौकरियां मिली। साल 2014 के बाद भारतीय जनता पार्टी ने जब मैरिट पर नौकरियां देनी शुरू की तो कांग्रेस के पेट में मरोड़ शुरू हो गई।
सैनी ने कहा कि कांग्रेस ने अघोषित तौर पर पार्टी के अंदर एक भर्ती रोको प्रकोष्ठ बनाया है, जो आगे चलकर भर्ती रोको गैंग के तौर पर कुख्यात हुआ। इस भर्ती रोको गैंग ने कानूनी दांव-पेंच अपना कर युवाओं की नौकरियां को अटकाने और भटकाने का काम किया।
इस भर्ती रोको गैंग का सिर्फ एक ही लक्ष्य था कि किसी भी तरह हरियाणा में योग्यता के आधार पर भर्तियां न हो पाएं। इस गैंग के कारनामों की वजह से पता नहीं कितने युवाओं के सपने धरे के धरे रह गए, सरकारी नौकरी करने की उनकी उम्र निकल गई। कांग्रेस पार्टी ने एक कुंठित और पराजित राजनीतिक दल की तरह इन युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ किया।
नायब सैनी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के इस भर्ती रोको गैंग के साथ संघर्ष करके 1 लाख 46 हजार युवाओं को योग्यता के आधार पर नौकरी दी। 25 हजार नौकरियां बिल्कुल मिलने ही वाली थी कि ये कांग्रेस के नेता और राहुल गांधी के सलाहकार जयराम रमेश चुनाव आयोग चले गए और भर्तियां रुकवा दीं। इससे कांग्रेस का चाल, चरित्र और चेहरा साफ हो गया है। कांग्रेस कह रही है कि अगर गलती से भी सत्ता में आ गई तो सरकारी नौकरियों में बंदरबांट करेगी।
नायब सिंह सैनी ने कहा कि सीएलयू गैंग के हिस्सेदार चाहे नीरज शर्मा, शमशेर गोगी या कुलदीप शर्मा हो या चाणक्य पंडित हो। इनमें कोई 50 वोटों के बदले नौकरी बेच रहे हैं तो कोई खुला एलान कर रहा है कि पर्ची से नौकरी दूंगा और अपना घर भरूंगा। लेकिन, हरियाणा का स्वाभिमानी युवा कांग्रेस के इन खतरनाक इरादों को कभी पूरा नहीं होने देगा। ऐसा मुझे पूर्ण विश्वास है।

Comments are closed.