Nainital News Bhowali-almora Highway Opened After 12 Hours Traffic Started After Removing Debris – Amar Ujala Hindi News Live

भवाली अल्मोड़ा हाईवे पर यातायात शुरू
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
भवाली-अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग रविवार को 12 घंटे बाद खुला। दो मशीनों से मलबा हटाने के बाद यातायात सुचारू किया गया। जिससे अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, डीडीहाट, रानीखेत, द्वाराहाट, धारचूला और हल्द्वानी की तरफ आने जाने वाले यात्रियों को राहत मिली।
खैरना पुलिस ने सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की कतार को बारी-बारी से छोड़ा। कैंची धाम के एसडीएम वीसी पंत ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस मार्ग का यातायात डायवर्ट कर दिया गया था। अब हाईवे खुलने से यातायात को बहाल किया गया है।

Comments are closed.