Nalanda News: Bike Rammed Into Car In Fierce Collision And Kept Dragging For 10 Feet One Youth Died 2 Injured – Amar Ujala Hindi News Live

घायलों को पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा में शुक्रवार को बिहारशरीफ-राजगीर मुख्य मार्ग पर हुए सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी। नालंदा थाना क्षेत्र के नालंदा मोड़ के पास हुए इस हादसे में 21 वर्षीय पंकज कुमार की मौत हो गई, जबकि उसके दो दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मृतक पंकज राजगीर थाना क्षेत्र के बड़ाकर गांव निवासी धनु मिस्त्री का बेटे था।

Comments are closed.