Nalanda News: Body Of Missing Child Found 13 Km Away In Jirayan River, Sdrf Is Searching For The Couple – Amar Ujala Hindi News Live

दंपती की खोजबीन में जुटी एसडीआरएफ टीम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा जिले में जिरायन नदी में लापता हुए 15 वर्षीय किशोर का शव 13 किलोमीटर दूर मिला है। रविवार को कर्मा पूजा के बाद मूर्ति विसर्जन के दौरान नदी की तेज धार में बह जाने के बाद से किशोर की खोजबीन की जा रही थी।
जानकारी के मुताबिक, अस्थावां थानाक्षेत्र के अस्थावां निवासी मिथिलेश चौधरी का बेटा आदित्य राज अपने चचेरे भाई दारा के साथ रविवार को जिरायन नदी के किनारे प्रतिमा विसर्जन के लिए गया था। विसर्जन के बाद आदित्य और दारा नदी के किनारे स्नान कर रहे थे। इसी दौरान दोनों नदी की तेज धारा में बह गए। दारा को आसपास के लोगों ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन आदित्य नदी की तेज धारा में लापता हो गया।
आदित्य राज के लापता होने के 30 घंटे बाद, उसका शव 13 किलोमीटर दूर बिन्द थानाक्षेत्र के जिरायन पुल के पास मिला। ग्रामीणों ने नदी में बहते हुए शव को देखा और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला। इसके बाद स्वजनों और स्थानीय प्रशासन को सूचना दी गई।
रविवार को जिरायन नदी में आदित्य की लापता होने की घटना के कुछ घंटे बाद, करकराईन गांव के पास एक दंपती भी नदी की तेज धारा में बह गए। विशेश्वर यादव शौच के दौरान नदी में गए, जहां उनका पैर फिसल गया और वे डूबने लगे। उन्हें बचाने के प्रयास में उनकी पत्नी गौरी देवी भी नदी में कूद गई और दोनों लापता हो गए।
दंपती की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया गया है। सुबह से ही एसडीआरएफ की टीम लापता दंपती की खोजबीन में लगी हुई है। अस्थावां अंचलाधिकारी रविंद्र कुमार चौपाल ने बताया कि आदित्य का शव बरामद कर लिया गया है और दंपती की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम पूरी कोशिश कर रही है। स्थानीय प्रशासन पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए है और जल्द ही दंपत्ति की बरामदगी की उम्मीद जताई जा रही है।

Comments are closed.