Nalanda News Father And Son Died In A Road Accident, They Were Returning To The Village With Cattle – Bihar News
नालंदा में भीषण सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौत हो गई। दोनों मवेशी लेकर घर लौट रहे थे। बिन्द थाना क्षेत्र अंतर्गत बेनार-सकसोहरा मुख्य मार्ग के पेट्रोल पंप के समीप तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दोनों को टक्कर मार दी। मरने वालों की पहचान बिन्द थाना क्षेत्र के जहाना गांव निवासी स्वर्गीय रामानंद पांडे के पुत्र बृजेश पांडेय (75) एवं ब्रजेश पांडे की पुत्र राजेश कुमार पांडेय (40) के रूप में की गई है।
