Nalanda News: Suspicious Death Of Married Woman, Accused Of Murder For Dowry; In-laws Absconding – Amar Ujala Hindi News Live

रोते-बिलखते मृतका के परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा के खुदागंज थाना क्षेत्र के तकिया पर गांव में बुधवार को एक विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मृतका के परिजनों का आरोप है कि ससुराल वालों ने दहेज के लिए बहू की जलाकर हत्या कर दी है। मृतका की पहचान तकिया पर गांव निवासी प्रवीण यादव की पत्नी सोनाली कुमारी (22) के तौर पर हुई है।
Trending Videos
मृतका के पिता गया जिला के सरबहदा थाना क्षेत्र के शेख विगहा गांव निवासी संजय यादव ने बताया कि चार साल पहले उन्होंने अपनी बेटी सोनाली कुमारी की शादी खुदागंज थाना क्षेत्र के तकिया पर गांव निवासी दिवंगत बांके यादव के बेटे प्रवीण यादव से की थी। शादी के कुछ साल तक सब कुछ ठीक ठाक रहा। उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से ससुराली परिवार द्वारा सोनाली कुमारी पर मायके से रुपये मांगने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। रुपये न देने पर ससुराल वाले सोनाली के साथ मारपीट और उसे प्रताड़ित कर रहे थे, जिसकी जानकारी सोनली ने फोन कर उन लोगों को दी थी।
उन्होंने बताया कि बुधवार की सुबह बेटी के ससुराल के गांव वालों से पता चला कि सोनाली की हत्या कर शव को जला दिया गया है। इसके बाद वे लोग पुलिस को लेकर बेटी के ससुराल पहुंचे।
वहीं, खुदागंज थानाध्यक्ष जयप्रकाश नारायण ने बताया कि बुधवार को संजय यादव द्वारा खुदागंज थाना को सूचना दी गई कि खुदागंज थाना क्षेत्र के तकिया पर गांव में ससुराल वालों ने दहेज की खातिर सोनाली कुमारी को जलाकर उसकी हत्या कर दी है। उसके बाद उसके शव को गायब कर दिया है। सूचना मिलते ही खुदागंज थाना पुलिस तकिया पर गांव पहुंची। जहां देखा कि विवाहिता के ससुराल पक्ष के लोग घर में ताला लगाकर फरार हैं। वहीं, ग्रामीण कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Comments are closed.