Nalanda: Youth Who Had Come To His In-laws’ House Was Crushed By Uncontrolled Tractor Loaded With Bricks, Died – Amar Ujala Hindi News Live

मृतक जयराम तथा अस्पताल पहुंचे परिजन
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नालंदा में रविवार को बिहटा-सरमेरा टू-लेन पर ईंट लदे ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान पटना जिले के पंडारक थाना क्षेत्र के मामखराबाद गांव निवासी शत्रुघ्न प्रसाद के बेटे जयराम पासवान (34) के रूप में की गई है। जबकि घायल युवक जयराम पासवान का मित्र आशीष कुमार है। जयराम पासवान नूरसराय थाना क्षेत्र के मुजफ्फरपुर गांव अपने ससुराल आया हुआ था।
घटना को लेकर मृतक के परिजन ने बताया कि जयराम पासवान अपने दोस्त आशीष कुमार के साथ बाइक से चौहान मोड़ पर सुबह चाय पीने के लिए गया हुआ था। चाय पीने के बाद दोनों वापस ससुराल लौट रहे थे। इसी बीच चरूईपर और मुजफ्फरपुर गांव के पास ईंट लदे अनियंत्रित ट्रैक्टर ने कुचल दिया। इस हादसे में मौके पर ही जयराम पासवान की मौत हो गई। जबकि जख्मी आशीष कुमार को इलाज के लिए नूरसराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
सड़क हादसे में मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख जाम लगा दिया। इससे गाड़ियों की लंबी कतार सड़क के दोनों ओर लग गई। करीब एक घंटे तक सड़क जाम की स्थिति बनी रही। सड़क हादसे में मौत और जाम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल भेज दिया।
वहीं, नूरसराय थाना अध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर को जब्त कर पुलिस कार्रवाई में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Comments are closed.