Napa President Vinod Malviya Booked For Posting Objectionable Posts – Madhya Pradesh News मध्यप्रदेश By On Apr 26, 2025 यह भी पढ़ें Alwar : 2 Accused Of Chain Snatching Arrested, One Stolen… Aug 23, 2024 चाइना प्रोडक्ट्स का त्याग कर शुरु करें ये स्वदेशी उत्पाद… Jul 4, 2022 सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक ऑडियो वायरल किए जाने के मामले में परासिया नगरपालिका अध्यक्ष विनोद मालवीय के खिलाफ पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं यह मामला भाजपा नेता और पार्षद अनुज पाटकर की शिकायत पर दर्ज किया गया है। पाटकर ने आरोप लगाया कि उनके परिवार की महिलाओं के बीच हुई एक निजी बातचीत की ऑडियो क्लिप को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया, जिससे उनकी और उनके परिवार की छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। उनका आरोप है कि यह क्लिप नपा अध्यक्ष विनोद मालवीय द्वारा वायरल की गई। पढ़ें: घोषित समय सारिणी के अनुसार ही हो नर्सिंग परीक्षा, हाईकोर्ट का निर्देश; अगली सुनवाई 9 मई को शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और शुक्रवार को विनोद मालवीय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। परासिया डीएसपी जितेन्द्र जाट ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि मामला भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट की धाराओं के तहत दर्ज किया गया है और नियमानुसार अगली कार्रवाई की जा रही है। उधर, नपा अध्यक्ष विनोद मालवीय ने कहा है कि उन्हें इस संबंध में किसी भी मामले की जानकारी नहीं है और जब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिलती, वे इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते। गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब विनोद मालवीय सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर विवादों में घिरे हों। वर्ष 2021 में भी उनके खिलाफ इसी तरह का मामला दर्ज हुआ था, जिसमें वे न्यायिक हिरासत में भी रह चुके हैं। Source link Like0 Dislike0 26403600cookie-checkNapa President Vinod Malviya Booked For Posting Objectionable Posts – Madhya Pradesh Newsyes
Comments are closed.