Narmadapuram News: Two Killed In Passenger Bus Accident Near Patharouta, Cm Announces Compensation – Amar Ujala Hindi News Live मध्यप्रदेश By On Apr 8, 2025 यह भी पढ़ें Punjab Flood:बाढ़ से Pspcl को 16 करोड़ का नुकसान, बिजली… Jul 25, 2023 Fog Slowed Down Speed In Haryana, Visibility Reduced To 2… Nov 16, 2024 पथरौटा के पास सोमवार दोपहर एक बस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। वहीं 13 लोग घायल हो गए। कॉर्नर फैक्ट्री से इटारसी की ओर आ रही एक यात्री बस पथरौटा के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसा स्टीयरिंग फेल होने के कारण बताया जा रहा है। Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं जानकारी के अनुसार करीब 30 यात्रियों से भरी एक बस कॉर्नर फैक्ट्री से इटारसी की ओर आ रही थी। तभी पथरौटा के पास अचानक से बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बस कंडक्टर नरेंद्र सिंह चौहान और यात्री नजमा खातून की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की वजह स्टेयरिंग फेल होना बताया जा रहा है। हादसे के समय बस में करीब 30 लोग सवार थे, जिनमें 13 लोग घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद लोग मदद को आगे आए और घायलों को अस्पताल भेजा गया। ये भी पढ़ें- सात मौतों के आरोपी डॉक्टर को प्रयागराज से दमोह लेकर आई पुलिस, एसपी ने देर रात तक की पूछताछ घायलों में इठल पंवार का हाथ फ्रैक्चर हुआ, स्वप्निल वर्मा को सिर पर पांच टांके लगे और छात्रा मनीषा को कमर और माथे पर चोट आई। राजेश कलमे, जो बाइक पर सामने से आ रहे थे, उनको भी बस के टूटे शीशे लगने से चोटें आईं हैं। ऑर्डनेंस फैक्ट्री पथरौटा से इटारसी जा रही यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कंडक्टर सहित एक यात्री के असामयिक मृत्यु एवं 13 यात्रियों के घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। दोनों मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख एवं सभी… — Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) April 7, 2025 आर्थिक मदद की घोषणा ऑर्डनेंस फैक्ट्री पथरौटा से इटारसी जा रही यात्री बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कंडक्टर सहित एक यात्री के असामयिक मृत्यु एवं 13 यात्रियों के घायल होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायक है। मेरी गहरी शोक संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। दोनों मृतकों के परिजनों को ₹2-2 लाख एवं सभी घायलों को ₹50-50 हजार की आर्थिक सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान, परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। Source link Like0 Dislike0 25377400cookie-checkNarmadapuram News: Two Killed In Passenger Bus Accident Near Patharouta, Cm Announces Compensation – Amar Ujala Hindi News Liveyes
Comments are closed.