Narnaul:घर से बच्चे का अपहरण, पति-पत्नी में विवाद, 10 दिन पहले पत्नी घर छोड़कर चली गई थी मायके – Kidnapping Of Child From Home In Narnaul, Dispute Was Going On Between Husband And Wife

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
नारनौल के गांव कावी की ढाणी में स्थित एक घर में दादी के पास सो रहे बच्चे को अज्ञात लोग उठाकर ले गए। इसका आरोप बच्चे के ही मामा पर लगा है। पुलिस ने पिता की शिकायत पर बच्चे के माता सहित तीन लोगों पर केस दर्ज कर लिया है। शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। गांव कावी की ढाणी निवासी राकेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दी है कि उसका अपनी पत्नी के साथ विवाद चल रहा है।
इसी के चलते उसकी पत्नी 10 दिन पहले आपसी विवाद से बिना बताए अपने मायके चली गई थी तथा बेटा उसके मेरे पास ही था। 17 जुलाई को रात के करीब 11.30 से 12.00 बजे के बीच लगभग एक बाइक पर 3 व्यक्ति घर पर आए व दरवाजा कूदकर अंदर घर पर घुसकर उसके बच्चे को उठाकर ले गए। उसके बच्चे की उम्र 20 माह की है। कुछ देर बाद पड़ोसी कृष्ण कुमार ने फोन करके बताया कि तुम्हारे घर से बाइक गई है, जिस पर तीन सवारी थे।
जब उसने देखा कि उसका बच्चा दादी के पास नहीं था। उसने शोर किया तथा 112 नंबर पर फोन किया तथा पुलिस को सूचित किया। हम बच्चे को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन बच्चे का पता नहीं चला। उसने आरोप लगाया कि बच्चे का मामा अंकित गांव बिंदपुरा व उसके दो साथी उठाकर ले गए हैं। पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
ससुराल में जाकर पति ने की पत्नी से मारपीट, केस दर्ज
सिलापुर में ससुराल जाकर पति ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और जानलेवा हमला किया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सिलारपुर निवासी ममता यादव ने पुलिस में शिकायत दी है कि उसका पति कुलदीप सैदपुर हाल अटेली वार्ड नंबर-6 में रहता है। वह 14 जुलाई को उसके घर सिलारपुर में आया और उस पर जानलेवा हमला किया। महिला ने बताया कि वह अपने मायके सिलारपुर गई हुई थी।
कुलदीप ने मुझे पीटकर रात को घर से निकाल दिया था, जिसकी शिकायत उसने 11 जुलाई को एसपी को दी थी। कुलदीप ने दो बार गांव सिलारपुर में आकर उसे मारने की नियत से उसके ऊपर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की व बाल खींचकर मारपीट की। उसके पति ने उसका गला दबा दिया और गालियां देते हुए पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी। इसकी सूचना 112 पर दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया है।
Comments are closed.