Narnaul: पंचायती जमीन पर चारदीवारी निकलवा रहे सरपंच व दूसरे पक्ष में विवाद, गोली लगने से व्यक्ति घायल – Dispute Between Sarpanch And Other Side Getting Boundary Wall Removed On Panchayat Land In Narnaul

मौके पर मौजूद जांच अधिकारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नारनौल के भुंगारका गांव में पंचायती जमीन पर चारदीवारी करवा रहे सरपंच व दूसरे पक्ष के लोगों के बीच विवाद हो गया। विवाद में दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान सरपंच की बंदूक से गोली चल गई, जो दूसरे पक्ष के व्यक्ति के घुटने में जा लगी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे परिजन नांगल चौधरी के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां से उसे रेफर कर दिया गया। परिजन उसे बहरोड के निजी अस्पताल ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार
जानकारी के अनुसार गांव के ही लक्ष्मी नारायण व अन्य ने पंचायती जमीन पर कब्जा किया हुआ था। कुछ दिन पहले जिला प्रशासन की मौजूदगी में यह कब्जा हटवाया गया था। इसी के चलते वीरवार सुबह सरपंच राजेंद्र प्रसाद द्वारा जमीन पर चारदीवारी का काम करवाया जा रहा था। यह देखकर लक्ष्मीनारायण व अन्य लोग मौके पर पहुंच गए और दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हो गया।
इस झगडे़ में सरपंच की बंदूक से गोली चल गई, जो सीधा लक्ष्मीनारायण के घुटने में जा लगी, जिससे वह जमीन पर गिर गया और घायल हो गया। उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन उसे बहरोड के निजी अस्पताल ले गए। सूचना मिलने पर डीएसपी जितेंद्र कुमार व थाना प्रभारी रामनाथ मौके पर पहुंच गए और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed.