Narnaul: व्हाट्सअप पर दोस्त का फोन हैक कर ट्रांसफर करवाए 45 हजार, पुलिस मामले की जांच में जुटी – Friend Phone Hacked On Whatsapp In Narnaul And Got 45 Thousand Transferred

सांकेतिक फोटो
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नारनौल में व्हाट्सअप पर दोस्त की फोटो लगाकर 45 हजार रुपये की चपत लगाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया है। गोद निवासी सुशीला देवी ने पुलिस में शिकायत दी है कि 7 अप्रैल को उसके पति के पास व्हाट्सअप पर उनके दोस्त की फोटो लगे नम्बर से मैसेज आया कि उसे किसी अमरजेंसी में 45 हजार रुपये की जरूरत है। उनके दोस्त ने उसके पति को बार- बार मैसेज किए। तब मेरे पति दांतों के डाक्टर के पास थे।
45 हजार रुपये गूगल पे किए
उन्होंने मुझे एक नंबर भेजा और उस पर 45 हजार रुपये डालने को कहा। उसने 45 हजार रुपये गूगल पे पर डाल दिए। थोड़ी देर बाद वो फिर से 45 हजार रुपये मांगने लगा। तब मेरे पति को शक हुआ और उन्होंने उनके दोस्त को फोन किया तो पता चला कि उसका अकाउंट किसी ने हैक कर लिया था। कई लोगो से पैसे मांगे थे। इसके बाद उसने ऑनलाइन साइबर मेल पर फोन करके शिकायत दर्ज की। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात पर केस दर्ज किया है।
शिक्षक से 45 हजार रुपये ठगे, केस दर्ज
नांगल चौधरी के वार्ड नंबर-13 ढाणी बानिया निवासी एक शिक्षक को फोन कर गलती से 50 हजार रुपये डालने की बात कहकर उससे 45 हजार रुपये खाते में डलवा लिए। पुलिस ने शिक्षक की शिकायत पर अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है। नांगल चौधरी के वार्ड नंबर-13 ढाणी बानिया निवासी जयप्रकाश ने पुलिस में शिकायत दी है कि वह शिक्षक के पद पर फरीदाबाद में कार्यरत है।
पुलिस मामले की जांच कर रही
छह जून को उसके पास मोबाइल पर फोन आया कि उसक किसी रिश्तेदार से आपके खाते में 50 हजार रुपये गलती से डल गए हैं। वह किसी अस्पताल में भर्ती व्यक्ति को भेजने थे, लेकिन गलती से आपके खाते में डल गए हैं। वह फोटो देखकर पहचान गया है कि आप जेआर शर्मा हैं। फिर उसने मैंने 2 हजार और फिर 43 हजार रुपये क्यू आर कोड को स्कैन करके भेज दिए। जब उसने उसके पास आए 50 हजार रुपये के मैसेज को देखा तो पता चला कि उसके साथ फ्रॉड हो गया है। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Comments are closed.