{“_id”:”672a5c4a40f51d8810056330″,”slug”:”narnaul-army-sergeant-on-leave-dies-under-suspicious-circumstances-2024-11-05″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Narnaul: छुट्टी पर आए सेना के हवलदार की संदिग्ध हालात में मौत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
शाम को समय अधिक हो जाने के कारण शव का पोस्टमार्टम नहीं हो पाया। जिसके कारण पुलिस ने उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।
मृतक महावीर सिंह का फाइल फोटो – फोटो : संवाद
विस्तार
नारनौल शहर थाना क्षेत्र में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में सेना के एक जवान की मौत हो गई। उसका शव घर में ही पड़ा हुआ मिला है। वह दो दिन पहले ही छुट्टी पर अपने घर आया था। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया है। जहां बुधवार सुबह शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
जानकारी के अनुसार बहरोड़ जिला राजस्थान के गांव मोमनपुर तलवार निवासी 38 वर्षीय महावीर सिंह शहर के दया नगर में मकान बनाकर रह रहा था। वह फिलहाल आर्मी में हवलदार के पद पर कार्यरत था और उसकी तैनाती असम राज्य में थी। वह 2 नवंबर को एक महीने का अवकाश लेकर राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से नारनौल आया था और 3 नवंबर रविवार को वह अपने घर पर पहुंच गया था। मंगलवार को वह घर पर अकेला ही था।
जब उसका भाई घर पर आया तो उसे अचेत अवस्था में पड़ा मिला। इसके बाद वह तुरंत उसे नागरिक अस्पताल में लेकर पहुंचा। जहां पर चिकित्सकों ने महावीर सिंह को मृत घोषित कर दिया।
Comments are closed.