Narnaul Police Caught Driver Carrying Three Camels In Pickup With Their Mouths And Legs Tied – Amar Ujala Hindi News Live

सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
नारनौल क्षेत्र के बाछौद के पास तीन ऊंटों के मुंह व पैर बांधकर ले जा रहे पिकअप चालक को पुलिस ने पकड़ा है। शनिवार देर शाम तीनों ऊंटों का पैर व मुंह बांधकर पिकअप सवार लेकर जा रहे थे। राहगीरों ने पिकअप को रोककर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की।
पुलिस शिकायत में बताया कि शनिवार शाम करीब सात बजे गुवानी के पास से एक पिकअप में तीन ऊंटों को बांधकर ले जा रहे थे। इस दौरान लोगों ने पिकअप गाड़ी को रोककर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पिकअप की तलाशी ली गई तो अंदर तीन ऊंट के मुंह व पैर रस्सी से बांध कर बेरहमी से क्रूरता पूर्वक बांध कर ठूस-ठूस कर बैठा रखे थे। पुलिस ने पिकअप चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम डोहर कला निवासी दीपक बताया।
वहीं, पिकअप में सवार दूसरा व्यक्ति मौके से भाग गया, जिसकी पहचान डोहर खुर्द के विनीत के रूप में हुई। पुलिस ने ऊंटों को ले जाने के बारे में कागज मांगे तो वह कोई कागज पेश नही कर सके। पिकअप चालक दीपक ने बताया कि यह सभी ऊंट पिकअप मालिक डोहर खुर्द निवासी अजय ने भरकर दिए हैं। पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

Comments are closed.