National Games 2025 Rowing Competition In Tehri Lake 48 Players Reached The Finals In Heat Race – Amar Ujala Hindi News Live
38वें राष्ट्रीय खेलों की रोइंग प्रतियोगिता टिहरी बांध की झील कोटीकॉलोनी में शुरू हो गई। पहले दिन महिला और पुरुष सिंगल स्कल, डबल स्कल, लाइट वेट मैन और वुमेन डबल स्कल, मैन व वूमेन पेयर, मैन व वुमेन क्वाड की हीट प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही टीम और खिलाड़ियों ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर दिया है, जबकि द्वितीय और तृतीय स्थान पर रही टीमों को फाइनल के लिए रिपीट चार्ज किया जाएगा। प्रतियोगिता में उत्तराखंड ने सिंगल स्कल पुरुष, डबल स्कल पुरुष और कॉक्सलेस फोर पुरुष ने फाइनल में जगह बनाई है।

Comments are closed.