National Games 2025 Uttarakhand Century Will Be Recorded In Golden Letters In History: Rekha Arya – Amar Ujala Hindi News Live – National Games:उत्तराखंड में खुशी की लहर…बोलीं खेल मंत्री

मंत्री रेखा आर्य
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड की टीम ने पदकों की सेंचुरी मारकर इतिहास रच दिया। खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर प्रदेश के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा, पदकों की संख्या के मामले में अब तक उत्तराखंड का सर्वाधिक स्कोर गोवा में 24 पदक का रहा। अपने पुराने बेस्ट को चार गुना से भी ज्यादा के अंतर से तोड़ना अपने आप में हमारे खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण की कहानी को बताता है।

Comments are closed.