National Games 2025 Uttarakhand Shower Of Medals In Wushu-badminton Silver In Yoga – Amar Ujala Hindi News Live

वुशु में उत्तराखंड के खिलाड़ी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के लिए शनिवार को बैडमिंटन, वुशु और योगा स्पर्धाओं में पदकों की बौछार हुई। बैडमिंटन में पुरुष और महिला वर्ग की टीमें सुबह फाइनल मुकाबले में उतरीं, लेकिन स्वर्ण से चूक गईं। दोनों मुकाबलों में रजत से संतोष करना पड़ा। वुशु में उत्तराखंड का जलवा बरकरार रहा। इस खेल में राज्य को छह और पदक मिले, जिसमें एक रजत और पांच कांस्य शामिल है। पदक तालिका में अन्य राज्यों के बेहतर प्रदर्शन के चलते उत्तराखंड 13वें से 18वें नंबर पर खिसक गया है।

Comments are closed.