National Games Uttarakhand Artist Arun From Pauri Made Many Statue From Sports Waste Material – Amar Ujala Hindi News Live

स्टैच्यू आर्टिस्ट अरुण
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बेकार सामान हमेशा कूड़ेदान में नहीं जाता। कलाकार की सोच और हुनर बेकार चीजों को भी आकर्षक रूप दे सकता है। इसकी तस्दीक कर रहा है महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स स्टेडियम के पास खेलों के बेकार सामान से तैयार किया गया राष्ट्रीय खेलों का शुभंकर मोनाल। पौड़ी के अरुण भंडारी ने शुभंकर मोनाल की आंखें जहां फुटबाल से तैयार की है तो वहीं खिलाड़ी का चेहरा बनाने के लिए बल्ले का इस्तेमाल किया है।

Comments are closed.