National Games Uttarakhand Police Traffic Plan Fail After Huge Crowd Gathered Near Stadium – Amar Ujala Hindi News Live

स्टेडियम के पास जाम
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में महीनों से जुटी पुलिस के इंतजाम एनवक्त पर धड़ाम हो गए। उद्घाटन समारोह के लिए हजारों की तादात में पहुंचे लोगों के वाहनों के रेले को संभालने में पुलिस बेबस दिखी। चौक-चौराहों पर गफलत का आलम ये था कि खुद पुलिस के वाहन भी गलत दिशा में दौड़ते दिखे। सामने से आए वाहनों ने रास्ते को कई बार ब्लॉक कर दिया। यही नहीं रूट डायवर्जन में भी पुलिस का होमवर्क अधूरा दिखा। शहर में कई जगह से वाहनों को दूसरी दिशाओं में दौड़ाया गया। लोग कार्यक्रम में पहुंचने से पहले ही लंबे जाम में फंस गए। हूटर बजाते हुए अधिकारियों की गाड़ियां तो खूब सरपट दौड़ रही थी, लेकिन लोगों के वाहनों की गति रुक गई।

Comments are closed.