Nautor Land Case: Jagat Negi Said- Earlier Three Governors Have Suspended The Forest Protection Act, This Is N – Amar Ujala Hindi News Live – Himachal News:राजभवन-सरकार में टकराव बढ़ा, मंत्री बोले

कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
राजभवन और सरकार के बीच टकराव बढ़ता जा रहा है। पिछले दिनों राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा था कि किसी दल के चुनावी वादे पूरा करना राजभवन का काम नहीं है। राज्यपाल के इस बयान पर बुधवार को राजस्व एवं जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि राज्यपाल की ओर से ऐसी शब्दावली दुर्भाग्यपूर्ण है। चुनावी वादे पूरा करने के लिए ही सरकार है।

Comments are closed.